Udyam Registration Online 2024- दोस्तों आज हम आपको बताएँगे की MSME उद्यम रजिस्ट्रेशन क्या है , तथा उद्यम रजिस्ट्रेशन कौन -कौन नाम से जानते है , उद्यम रजिस्ट्रेशन से लाभ क्या है |
साथ में हम यह भी बतायेंगे की उद्यम रजिस्ट्रेशन करने में क्या -क्या दस्तावेज लगेगा . हम आपको MSME उद्यम रजिस्ट्रेशन से सम्बंधित सभी जानकारी बताएँगे . MSME उद्यम रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन करना चाहते है तो आपको मेरे इस Udyam Registration Online आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढना होगा .
MSME Udyam Registration Online 2024 |
आर्टिकल नाम | Udyam Registration Online |
लाभार्थी | जिस के पास छोटा या बड़ा विजनेस हो |
साल | 2024 |
कब शुरू की गई | 15 सितम्बर 2015 |
ओफिसियल बेवसाईट | यहा क्लिक करे |
आवेदन | ऑनलाइन |
MSME उद्यम रजिस्ट्रेशन क्या है ?
MSME उद्यम पंजीकरण को भारत सरकार द्वारा चलायी गई जो जितने भी विजनेश करने वाले है और विजनेश करने वाले सूक्ष्म , लघु , और मध्यम उद्यमों में आते है तो वह उद्यम रजिस्ट्रेशन करा सकते है .
जब किसी बिजनेस को भारत सरकार रजिस्टर कर देती है और उनको एक सर्टिफिकेट दिया जाता है . रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद तो ये रजिस्ट्रेशन MSME में रजिस्ट्रेशन हो जाता है . इसी को हम उद्यम रजिस्ट्रेशन या आधार रजिस्ट्रेशन , मध्यम रजिस्ट्रेशन कहते है . भारत सरकार उद्यम रजिस्ट्रेशन शुर किया ताकि जितने भी छोटे – छोटे विजनेश करने वाले को लाभ मिल सके . अगर जो भी विजनेश करने वाले MSME में रजिस्ट्रेशन करवाते है उनको बहुत लाभ मिलेंगे जैसे की एड्रेस प्रूफ में काम आ सकता है और कही भी किसी भी बैंक में आसानी से लोन ले सकते है .
Udyam Registration Online करने के लिए देने होंगे दस्तावेज
Udyam Registration Online करने के लिए देने होंगे दस्तावेज जो निचे बताया गया है .
- आधार कार्ड मोबाईल नम्बर से लिंक
- पैन कार्ड
- मोबाईल नम्बर
- बैंक अकाउंट
MSME उद्यम रजिस्ट्रेशन के क्या फायदा है ?
MSME उद्यम रजिस्ट्रेशन करने से क्या फायदा है निम्न्लिखित है जो आपको निचे आपको बताया गया है .
- MSME उद्यम रजिस्ट्रेशन करने बिजली बिल में रियायत मिलती है .
- जो भी विजनेश करने वाले है वो अगर MSME में रजिस्ट्रेशन कर लिए तो उन्हें लोन लेने में कोइ कठिनाई नही होगी बहुत ही आसानी से लोन मिल जाता है .
- उद्यम रजिस्ट्रेशन करने से किसी भी बैंक से लोन लेने में ब्याज दर छुट मिलाता है .
- Udyam Registration करने से हमे आईडी प्रूफ में काम आ जाता है .
- किसी भी बैंक से लोन लेने पर ब्याज दर सब्सिडी मिलाता है .
- MSME रजिस्ट्रेशन आप कही से भी घर बैठे या कही भी साइबर के पास जाकर आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते है .
- MSME रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन करने के लिए दस्तावेज को अपलोड नही करना होता है .
- अगर आप विजनेस करते वक्त जितने भी पैसा लगाते है और ओ नही मिल रहा है तो MSME रजिस्ट्रेशन किये है तो वो पैसा आपको आसानी से मिल सकता है .
MSME Udyam Registration कौन-कौन करा सकता है ?
MSME उद्यम पंजीकरण को भारत सरकार द्वारा चलायी गई जो जितने भी विजनेश करने वाले है और विजनेश करने वाले सूक्ष्म , लघु , और मध्यम उद्यमों में आते है तो वह उद्यम रजिस्ट्रेशन करा सकते है .
- अब छोटे से छोटे विजनेस करने वाले तथा बड़े से बड़े से विजनेस करने वाले उद्यम रजिस्ट्रेशन करा सकते है .
- MSME उद्यम पंजीकरण अब होलसेलर तथा रिटेलर भी करा सकते है .
- उद्यम रजिस्ट्रेशन प्राइवेट कम्पनी करा सकती है .
- स्वयं सहायता समूह उद्यम पंजीकरण करवा सकता है .
- उद्यम पंजीकरण सरकारी कम्पनी भी कर सकती है .
- वन पर्सन कम्पनी तथा जो पार्टनरशिप फार्म है वो MSME रजिस्ट्रेशन हो जायेगा .
- MSME रजिस्ट्रेशन हिन्दू अविभाजित परिवार कर कर लेंगे
- MSME रजिस्ट्रेशन वो भी कर सकते है जो सरकार के अंतर्गत काम करते है .
- MSME रजिस्ट्रेशन करा सकते है सिमित दयित्व भागीदारी और सिमित लोक समवाय .
MSME उद्यम रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन कैसे करें
अगर आप उधम रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते है तो आपको निचे बताई गई स्टेप बाई स्टेप फोलो करना होगा .
स्टेप 1. सबसे पहले आपको MSME उद्यम रजिस्ट्रेशन के ओफिसियल बेवसाई पर जाना होगा जो की कुछ इस प्रकार दिखाई देगा जैसे निचे इमेज में दिखाई दे रहा है.
स्टेप 2. उसके बाद आपको निचे के तरफ आना है और आप यदि पहले से आधार उद्योग बनाने है तो दूसरा नुम्बर वाला आप्शन पे क्लिक करेंगे या फिर यदि आप कभी भी रजिस्ट्रेशन नहीं किये है तो आप Welcome To Register Here के निचे वाला आप्शन पे क्लिक करना है जैसे की आपको ऊपर इमेज में दिखाई दे रहा है.
स्टेप 3. New Register के निचे वाले आप्शन पर क्लिक करते है आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमे आपको अपना अधर नुम्बर और अपना विजनेस के नाम डालना है और Validate & Generate OTP पर क्लिक करना है.
स्टेप 4. क्लिक करते ही आपके मोबाइल पर एक आधार कार्ड वैलिड करने के लिए OTP आएगा आपको उसे डालकर वेरीफाई कर देना है
स्टेप 5. OTP वेरीफाई करते है आपके सामने उद्यम रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा जिसमे आपको क्रमशः अपने विजनेश से सम्बंधित सभी जानकारी एक एक कर डाल देना है और अंत में सबमिट कर देना है.
स्टेप 6. सबमिट करने के बाद आपका उद्यम रजिस्ट्रेशन बनकर तैयार होजायेगा आप उद्यम रजिस्ट्रेशन का पीडीऍफ़ डाउनलोड कर भविष्य के लिए रख सकते है.
तो इस प्रकार आप अपना उद्यम रजिस्ट्रेशन कर उसका रजिस्ट्रेशन नुम्बर और उसका पीडीऍफ़ अपने विजनेश के आगे बढ़ने में एक दस्तावेज के रूप में रख सकते है.
आपको इसे भी पढना चाहिए
- Chhattisgarh Krishi Yantra Anudan Yojana Online Apply
- PM Suraksha Bima Yojana
- छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना
- वाराणसी में रहने के लिए सबसे अच्छा होटलों का नाम
- छत्तीसगढ़ राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करे
- छत्तीसगढ़ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?
एमएसएमइ (उद्यम) पंजीकरण से सम्न्धित कुछ सवाल और जवाब (FAQ)
MSME उद्यम रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए ओफिसियल बेवसाईट क्या है ?
उद्यम रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आफिसियल बेवसाई udyamregistration.gov,in है .
MSME का फुल फॉर्म क्या है ?
M – Ministry of Micro
S- Small
M- Medium
E- Enterprises
उद्यम पंजीकरण फार्म के लिए किस पोर्टल पर जाये ?
उद्यम पंजीकरण फार्म के लिए उद्यम पंजीकरण पोर्टल पर जाये .
निचे कमेन्ट बॉक्स में अपना सवाल जरुर पूछिए
आशा करती हु यह आर्टिकल [MSME] Udyam Registration Online आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जो भी डाउट होंगे उद्यम पंजीकरण ऑनलाइन कैसे करे?, को लेकर सभी क्लियर हो गए होंगे .
जैसे : [MSME] Udyam Registration Online उद्यम पंजीकरण ऑनलाइन कैसे करे? MSME उद्यम रजिस्ट्रेशन क्या है ? लाभ, MSME उद्यम रजिस्ट्रेशन के क्या फायदा है? MSME उद्यम रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन कैसे करें?
यदि फिर भी आपका सवाल या सुझाव होगा [MSME] Udyam Registration Onlineसे सम्बंधित आप निचे कमेन्ट बॉक्स में कॉमेंट कर सकते हैं मैं उसका रिप्लाई जल्द से जल्द करूँगी |
अब आपकी बरी कृपया शेयर जरुर कीजिये.
यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम में आसक्ता हैं, तो उनके साथ इसे Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मीडिया साईट पर शेयर जरुर करें |