Mangla Gouri Vrat :- दोस्तों आज हम आपको एक और व्रत के बारे में बताएँगे जिसका नाम है मंगला गौरी व्रत. हम आपको इस आर्टिकल Mangla Gouri Vrat के जरिये बतायेंगे की मंगला गौरी व्रत क्या है . मंगला गौरी व्रत कब मनाया जाता है? यह व्रत कौन – कौन से कर सकता है?
मंगला गौरी व्रत 2024 में कब है? मंगला गौरी व्रत क्यू किया जाता है तथा मंगला गौरी व्रत करने का महत्व क्या है? अगर आप मंगला गौरी व्रत से सम्बन्धित जो भी जानकारी जानना चाहते है तो आपको मेरे इस आर्टिकल Mangla Gouri Vrat को अंत तक जरुरु पढ़.
Mangla Gouri Vrat 2024|
आर्टिकल नाम | Mangla Gouri Vrat |
व्रत का नाम | मंगला गौरी व्रत |
साल | 2024 |
लाभार्थी | सभी लोग |
किसकी पूजा की जाती है | भगवान शिव गौरी जी की |
मंगला गौरी व्रत प्रारम्भ कब से है | सावन के पहला मंगलवार से प्रारम्भ |
आर्टिकल साईट | cgyojana.com |
मंगला गौरी व्रत कब किया जाता है?
मंगला गौरी व्रत सभी कुवाड़ी लडकिय से लेकर सभी महिलाये भी बहुत ही श्रद्धा से करती है. मंगला गौरी व्रत सावन के पहले मंगलवार से शुरू होता है और सावन के अंतिम मंगलवार तक क्या जाता है. मंगला गौरी व्रत के दिन माँ गौरी की पूजन की जाती है और शिव जी की भी पूजा विधि अनुशार किया जाता है. जो भी कुवाड़ी लडकिय मंगला गौरी व्रत करती है उसको जीवन साथी वर मन चाहे मिलता है.जो सुहागन महिला व्रत करती है उसे सुहागन होने और शिव गौरी का आशीर्वाद मिलता है.
मंगला गौरी व्रत 2024 में कब है?
जैसे की हम हर साल सावन में हर सोमवार के दिन व्रत रखते है भगवान शिव के लिए वैसे ही हम सावन के पहला मंगलवार के दिन से ही हम मंगला गौरी व्रत रखते है माता गौरी पार्वती के लिए. जो भी कुवाड़ी लडकिय सच्चे दिल से मंगला गौरी व्रत करती है उसे मनचाहे व्रत मिलता है. अगर आप की भी शादी नहीं हुई है तो आप जरुर ही मंगला गौरी व्रत रखिये. मंगला गौरी व्रत 2024 में कब है? तो निचे देखिये.
मंगला गौरी व्रत 2024|
क्र. न | व्रत | तिथि |
1 | पहला मंगला गोरी व्रत | 23 जुलाई |
2 | दूसरा मंगला गोरी व्रत | 30 जुलाई |
3 | तीसरा मंगला गोरी व्रत | 6 अगस्त |
4 | चौथा मंगला गोरी व्रत | 13 अगस्त |
मंगला गौरी व्रत का महत्व क्या है?
मंगला गौरी व्रत हर साल सावन के पहला मंगलवार से प्रारम्भ होती है. इस साल 2024 में 4 मंगलवार पड़ा है यानि की इस साल मंगला गौरी व्रत 4 पड़ा है. जो भी यह मंगला गौरी व्रत करता है या जो यह व्रत नही करता है उसे यह व्रत करना बहुत ही अच्छा है. हम निचे मंगला गौरी व्रत का महत्व बतायेंगे.
जो भी विवाहित महिला मंगला गौरी व्रत रखती है विधि अनुसार माता गौरी पार्वती जी की पूजा करती है उसे माता जी विवाहित जीवन को शुखमय बनाती है उसे जिन्दगी भर सुहागन होने का आशीर्वाद मिलता है.
विवाहित महिला जो भी यह व्रत करती है उसकी पती की आयु लम्बी होती है. घर में शुख – शांति हमेशा बनी रहती है.
जो
इसे भी पढ़ें|
- Chhattisgarh Hareli Tihar
- Chhattisgarh Goncha Festival
- Sawan Somvar Vart
- कृष्ण जन्माष्टमी कब है और कैसे मनाया जाता है?
मंगला गौरी व्रत कैसे करते है?
सावन के पहला मंगलवार को सुबह में ही उठकर अपने घर को अच्छे से साफ – सफाई कर लेनी है. उसके बाद सनान करके मंगला गौरी व्रत का संकल्प ले लेना है. एक अच्छी सी लकड़ी के चौकी पर लाल रंग का वस्त्र विच्छा देना है. उसी चौकी पर माता पार्वती की प्रतिमा या फोटो को रख देना है. उसके बाद आटे का दिया बना लेना है और मन्दिर में जाकर माता गौरी और भगवान शिव को आटे से बना दिया को जला देना है और विधि अनुशार पूजा कर लेना है. माता पार्वती को आटे के लड्डू , पाच प्रकार के फल , पान सुपारी , अछत मीठा , इलाइची , तथा सिंगार के समाग्री सोलह चढ़ा देना है . उसके बाद आरती करनी है और जो मंगो उसे वो मिल जाता है. माता पार्वती और शिव जी का आशीर्वाद हमेशा बना रहता है.
मंगला गौरी व्रत में क्या खाना चाहिए?
मंगला गौरी व्रत के दिन माता पार्वती भगवान शिव जी लो विधि अनुशार पूजा करने के बाद आप फल में सेव, केला, अमरूद , फल आप कोई सा भी खा सकते है. सबुनदाना भी बना कर खा सकते है.
मंगला गौरी व्रत कितने करना चाहिए?
मंगला गौरी व्रत सावन के पहला मंगलवार से लेकर सावन के अंतिम मंगलवार तक करना चाहिए.
Mangla Gouri Vrat से सम्बन्धित कुछ सवाल और जवाब (FAQ)
Mangla Gouri Vrat के दिन कौन से जाप किया जाता है?
Mangla Gouri Vrat के दिन जो भी पूजा करे वह ”ॐ गौरी शंकराय नमः ” मन्त्र का जाप 21 बार जाप करना चाहिए.
मंगला गौरी व्रत 2024 में कब है?
मंगला गौरी व्रत 2024 में 23 जुलाई, 30 जुलाई, 6 अगस्त, 13 अगस्त को है.
2024 में पहला मंगला गौरी व्रत कब है?
2024 में पहला मंगला गौरी व्रत 23 जुलाई को है.
सावन का पहला मंगला गौरी व्रत कब है?
सावन का पहला मंगला गौरी व्रत 23 जुलाई को है.
सावन में मंगलवार के दिन किसकी पूजा करते है?
सावन में मंगलवार के दिन मंगला गौरी माँ की पूजा की जाती है.
निचे कमेन्ट बॉक्स में अपना सवाल जरुर पूछिए
आशा करती हु यह आर्टिकल Mangla Gouri Vrat आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जो भी डाउट होंगे मंगला गौरी व्रत कब मनाया जाता है? को लेकर सभी क्लियर हो गए होंगे .
जैसे : Mangla Gouri Vrat , मंगला गौरी व्रत कब मनाया जाता है?, जानिए सही तिथि, मंगला गौरी व्रत कब किया जाता है?, मंगला गौरी व्रत 2024 में कब है?, मंगला गौरी व्रत का महत्व क्या है? मंगला गौरी व्रत कैसे करते है?, मंगला गौरी व्रत में क्या खाना चाहिए?, मंगला गौरी व्रत कितने करना चाहिए? आदि |
यदि फिर भी आपका सवाल या सुझाव होगा Mangla Gouri Vrat से सम्बंधित आप निचे कमेन्ट कॉक्स में कॉमेंट कर सकते हैं मैं उसका रिप्लाई जल्द से जल्द करूँगी |
अब आपकी बरी कृपया शेयर जरुर कीजिये.
यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम में आसक्ता हैं, तो उनके साथ इसे Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मीडिया साईट पर शेयर जरुर करें |