Krishna Janmashtami 2024 :- कृष्ण जन्मष्टमी हर साल भाद्र मास के कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि को मनाया जाता है. कृष्ण जन्माष्टमी हमारे भारत के हर एक राज्य में बहुत ही धूम – धाम से मनाया जाने वाला त्यौहार है जो आज भी मनाते आ रहे है.
अगर आप कृष्ण जन्माष्टमी त्यौहार से सम्बन्धित जो जानकारी प्राप्त करना चाहते है जैसे:- कृष्ण जन्माष्टमी 2024 में कब है?, कृष्ण जन्माष्टमी कब मनाया जाता है?, कृष्ण जन्माष्टमी कैसे मनाया जाता है तथा इस त्यौहार के दिन कृष्ण भगवन को पूजा कैसे करते है? आदि जनाना चाहते है तो आपको मेरे इस Krishna Janmashtami 2024 आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े.
Krishna Janmashtami 2024 |
आर्टिकल नाम | Krishna Janmashtami |
लाभार्थी | भारत के सभी लोग |
वर्ष | 2024 |
कृष्णा जन्मष्टमी 2024 में कब है | 26 अगस्त दिन सोमवार |
कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार कब मनाया जाता है | भाद्रपद कृष्ण पक्ष अष्टमी को |
यह त्यौहार क्यू मनाया जाता है | इसी दिन कृष्ण भगवान का जन्म हुवा था |
आर्टिकल साईट | यहाँ क्लिक करे |
कृष्ण जन्माष्टमी कब मनाया जाता है?
हमारे भारत देश में हर एक राज्य में कृष्ण भगवन का व्रत रख कर बहुत ही धूम – धाम से मनाया जाता है. कृष्ण जन्माष्टमी हर साल भाद्र पद कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि को मनाया जाता है. इसी तिथि को श्री कृष्ण जी का जन्म हुवा था इसलिए हमारे देश भारत में कृष्ण जन्माष्टमी मनाया जाता है बहुत ही उत्सव के साथ गाना बजाना करके कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया जाता है.
Krishna Janmashtami 2024 me kab hai?
कृष्ण जन्माष्टमी हमारे हिंदुवो का बहुत ही खास त्यौहार है जो सभी लोग बहुत ही धूम धाम से मनाते है. कृष्ण जन्माष्टमी 2024 में 26 अगस्त दिन सोमवार को है.
कृष्ण जन्माष्टमी कैसे मनाया जाता है?
कृष्ण जन्माष्टमी हर साल भाद्रपद कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि को मनाया जाता है. इसी तिथि के दिन श्री कृष्ण जी व्रत रखा जाता है. उस दिन सभी लोग सुबह में उठकर घर की अच्छे से साफ – सफाई कर लेते है और अपने घर की जो मन्दिर होती है उसे भी सफाई कर लेते है. स्नान कर शुद्ध वस्त्र पहन कर श्री कृष्ण जी के मन्दिर जाते है. मखन और पाच प्रकार के फल , अगरबती , फूल , अक्षत , मीठा , इत्यादी पूजन समग्री लेकर जाते है.
श्री कृष्णा जी को विधि विधान से पूजा करते है. श्री कृष्ण जी जन्म भाद्रपद कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि को 12 बजे रात में हुई थी इसलिए सभी लोग मन्दिर में लोग 12 बजे के पहले पूजन कर बैठे रहते है. 12 बजता है तब वह कृष्ण जी को मखन खिलाते है और अपना व्रत तोड़ते है प्रशाद खाकर.
कृष्णा जन्माष्टमी क्यू मनाया जाता है?
हमारे भारत के हर एक हिन्दू कृष्णा जन्माष्टमी त्यौहार को बहुत ही धूम – धाम से मनाते है. श्री कृष्ण जी जन्म भाद्रपद कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि को 12 बजे रात में हुई थी. भगवान कृष्णा एक विष्णु जी के अवतार थे. कृष्णा जी का जन्म हुवा कंस को विनास करने के लिए ताकि वह अपने कंस मामा का मार सके.
श्री कृष्ण जन्म कब और कहाँ हुवा था
श्री कृष्ण जी जन्म भाद्रपद कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि को 12 बजे रात में हुई थी. कृष्ण भगवान का जन्म मथुरा में हुवा था. कृष्ण भगवान देवकी माता और असुदेव के सतवा सन्तान थे. कृष्णा जन्माष्टमी हमारे के हर एक राज्य बी बहुत ही उत्सव के साथ मनाया जाता है.
आपको इसे भी पढ़ना चाहिए
- महतारी वंदना योजना लिस्ट छत्तीसगढ़ में अपना नाम कैसे देखे?
- चैत्र नवरात्री कब से हो रही है प्रारम्भ? जानिए सही तिथि
- भारतीय त्यौहारों की सूचि
- Chhattisgarh Akshay Tritiya (Akti)
कृष्णा जन्माष्टमी से सम्बन्धित कुछ सवाल और जवाब ( FAQ )
निचे कमेन्ट बॉक्स में अपना सवाल जरुर पूछिए
आशा करती हु यह आर्टिकल Krishna Janmashtami आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जो भी डाउट होंगे कृष्ण जन्माष्टमी कब है और कैसे मनाया जाता है? को लेकर सभी क्लियर हो गए होंगे .
जैसे : Krishna Janmashtami , कृष्ण जन्माष्टमी कब है और कैसे मनाया जाता है?, कृष्ण जन्माष्टमी कब मनाया जाता है?, Krishna Janmashtami 2024 me kab hai?, कृष्ण जन्माष्टमी कैसे मनाया जाता है?
यदि फिर भी आपका सवाल या सुझाव होगा Krishna Janmashtami से सम्बंधित आप निचे कमेन्ट कॉक्स में कॉमेंट कर सकते हैं मैं उसका रिप्लाई जल्द से जल्द करूँगी |
अब आपकी बरी कृपया शेयर जरुर कीजिये.
यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम में आसक्ता हैं, तो उनके साथ इसे Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मीडिया साईट पर शेयर जरुर करें |