Kajari Teej 2024 | कजरी तीज कब मनाया जाता है? कजरी तीज कैसे और क्यू मनाया जाता है?

Kajari Teej :- दोस्त आज हम आपको एक और त्यौहार के बारे में बताने जा रहे है जिस त्यौहार का नाम कजरी तीज है. कजरी तीज से सम्बंधित हम आपको वह सभी जानकारी देंगे.

Kajari Teej

जैसे :- कजरी तीज 2024 में कब है?, कजरी तीज क्यू करते है? कजरी तीज कब मनाया जाता है और कैसे मनाया जाता है?, कजरी तीज करने करने के लिए कौन – कौन से पूजन समग्री लगेगा? अगर आप यह सभी जानकारी मालूम करना चाहते है तो आपको मेरे इस आर्टिकल Kajari Teej को शुरू से लेकर अंत तक जरुर पढ़े.

Kajari Teej 2024 |

आर्टिकल नाम Kajari Teej
लाभार्थी सभी लोग
लाभ कजरी तीज से सम्बन्धित
सभी जानकारी
वर्ष 2024
कजरी तीज 2024
में कब है
22 अगस्त दिन गुरुवार
कजरी तीज कब
मनाया जाता है
भाद्रपद के कृष्ण पक्ष तृतीया
को मनाया जाता है.
आर्टिकल साईट यहाँ क्लिक करें
ऑफिसियल बेवसाईट यहाँ क्लिक करें

Kajari Teej पूजन समाग्री लिस्ट

कजरी तीज जो भी महिला या लड़की करना चाहती है. लेकिन उसे नही पता की कजरी तीज व्रत करने के लिए कौन – कौन समाग्री लगेगा तो हम निचे आपको कजरी तीज व्रत करने के लिए पूजन समाग्री लिस्ट बताएँगे. जो आप बहुत ही आसानी से मालूम कर बाजार से मंगवा सकते है.

  • सतु का लड्डू
  • दिया
  • पाच प्रकार के फल
  • निमड़ी
  • गाय का दूध
  • कलश
  • जल
  • अगरबती
  • सिंदूर
  • अक्षत
  • गाय के गोबर
  • साड़ी और सिंगार के सामग्री
  • आदि

कजरी तीज व्रत क्या है?

कजरी तीज व्रत हमारे भारत देश के बहुत सी महिलाये करती है.सभी सुहागन महिला अपनी पति और अपने बच्चो की आयु लम्बी करने के लिए कजरी तीज का व्रत रखती है. कजरी तीज के दिन सुहागन महिला उपवास रखती है इस दिन शिव और पार्वती जी की मन्दिर में जाकर विधि विधान से पूजा करते है. जो भी सुहागन महिला कजरी तीज का व्रत करती इस दिन महादेव शिव और पार्वती जी का पूजा करते है तो उस सुहागन को सौभाग्यवती होंने का आशीर्वाद मिलता है. कजरी तीज हर साल भाद्रपद के कृष्ण पक्ष तृतीया को मनाया जाता है.

Kajari Teej कब मनाया जाता है?

कजरी तीज सुहागन महिला अपने पति के लम्बी आयु के लिए करते है. जो भी स्त्री कजली तीज का व्रत करती है उनके विवाहिक जीवन बहुत ही सुखमय होती है पति और पत्नी के बिच जो रिश्ता खुशहाल रहती है. हर साल कजरी तीज भाद्रपद के कृष्ण पक्ष तृतीया को मनाया जाता है.

कजरी तीज को और किस नाम से जानते है?

कजरी तीज के शिव पार्वती जी की पूजा विधि – विधान से पूजन की जाती है. कजरी तीज को लोग कई नामो से जानते है. व्रत को कोई कजरी तीज कहते है तो कोई सातुड़ी तीज , कजलिया तीज, बूढी तीज के नाम से जानते है. कजली तीज सभी तीज में से बड़ी तीज है. यह तीज करने से शिव पार्वती जी के आशीर्वाद मिलता है जिससे विवाहिक सम्बन्ध सुखमय होता है.

कजरी तीज व्रत करने से महत्व क्या है?

कजरी तीज का व्रत जो भी महिला करती है उसे शिव पार्वती जी का जीवन भर सुहागन होने का आशीर्वाद मिलता है.

कजरी तीज के दिन जो भी महिला उपवास रखती है और विधि – विधान से शिव पार्वती जी की पूजा करते है उसके पती और बच्चे की आयु लम्बी होती है.

यह तीज के व्रत करने से विवाहिक जीवन में खुशहाल होता है घर के सुख शांति बनी रहती है.

कजरी तीज के व्रत करने से शिव पार्वती जी का आशीर्वाद मिलता है.

कजरी तीज 2024 में कब है?

कजरी तीज 2024 में 22 अगस्त दिन गुरुवार को पड़ा है. इस त्यौहार के दिन सभी सुहागन महिला अपने पती की सलामती के लिए करती है जिससे शिव पार्वती जी सुहागन होने का आशीर्वाद देते है.

कजरी तीज का व्रत कैसे करते है?

कजरी तीज के दिन सभी महिलाये सुबह में उठकर घर को सफाई करते है. सुबह में सनान कर शुद्ध वस्त्र पहन लेती है घर के अपने देवी देवता की पूजा कर निमाड़ी माता की पूजा करते है. उसके बाद मंदिर में जाकर शिव पार्वती जी की पूजा करते है. शिव पार्वती जी की पूजा विधि विधान से करते है और अपने पार्वती जी साड़ी और सिंगार के के सामान चढाते है. शिव पार्वती जी से हाथ जोड़कर प्रथना करते है की है. जो मंगा जाता शिव पार्वती से वह शिव पार्वती जरुर फल देते है. कजरी तीज का व्रत जो भी महिलाये करती है उनकी पति की आयु लम्बी होती है और सभी परिवार कुशल मंगल रहता है.

कजरी तीज का व्रत कैसे खोले?

चाँद निकालने से पहले शुद्ध वस्त्र पहनकर सोलह सिंगार करलेना है उसके बाद चाँद को पूरी विधि अनुसार पूजन कर लेना है. हाथ में गेहू के दाने लेकर और लोटा में जल लेकर चन्द्रमा को अर्घ्य देना है. उसी जगह फिर चार बार परिक्रमा करना है. उसके बाद अपने पति के हाथो से पानी पीकर व्रत खोलते है.

इसे भी पढ़े |

कजरी तीज व्रत सम्बंधित कुछ सवाल और जवाब (FAQ)

कजरी तीज 2024 में कब है?

कजरी तीज 2024 में 22 अगस्त दिन गुरुवार को है.

कजरी तीज का व्रत कब किया जाता है?

कजरी तीज का व्रत भाद्र मास में कृष्ण पक्ष तृतीय को मनाया जाता है.

कजरी तीज का व्रत कौन – कौन करता है?

कजरी तीज का व्रत सुहागन महिला और कुवाड़ी लडकी भी करती है.

निचे कमेन्ट बॉक्स में अपना सवाल जरुर पूछिए

आशा करती हु यह आर्टिकल Kajari Teej आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जो भी डाउट होंगे कजरी तीज कब मनाया जाता है? को लेकर सभी क्लियर हो गए होंगे .

जैसे : Krishna Janmashtami , कजरी तीज कब मनाया जाता है?, कजरी तीज कैसे और क्यू मनाया जाता है?, कजरी तीज को और किस नाम से जानते है?, कजरी तीज का व्रत कैसे करते है?, कजरी तीज का व्रत कैसे खोले?, कजरी तीज 2024 में कब है?, कजरी तीज व्रत करने से महत्व क्या है?

यदि फिर भी आपका सवाल या सुझाव होगा Kajari Teej से सम्बंधित आप निचे कमेन्ट कॉक्स में कॉमेंट कर सकते हैं मैं उसका रिप्लाई जल्द से जल्द करूँगी |

अब आपकी बरी कृपया शेयर जरुर कीजिये.

यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम में आसक्ता हैं, तो उनके साथ इसे Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मीडिया साईट पर शेयर जरुर करें |

Leave a Comment