Dev Uthani Ekadashi Date:- दोस्तों आज हम आपको देव उठनी एकादशी व्रत के बारे में बताएँगे. देव उठनी एकादशी कब है? देव उठनी एकादशी व्रत कैसे करते है इसका महत्व क्या है?
इस वर्ष देव उठनी एकादशी कौन से महिना में तथा कौन दिन को पड़ा है? अगर आप Dev Uthani Ekadashi Date के सभी जानकारी जानना चाहते है तो आपको मेरे इस आर्टिकल Dev Uthani Ekadashi Date को अंत तक जरुरु पढ़े.
Dev Uthani Ekadashi Date 2024 |
आर्टिकल नाम | Dev Uthani Ekadashi Date |
त्यौहार का नाम | देव उठानी एकादशी व्रत |
किसकी पूजा की जाता है ? | विष्णु भगवान की |
देव उठनी एकादशी कब है? | 12 नवम्बर दिन मंगलवार |
देव उठनी एकादशी कब करते है? | कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष एकादर्शी तिथि को |
महत्व | सभी मनोकामना पूर्ण होती है. |
आर्टिकल साईट | cgyojana.com |
देव उठनी एकादशी व्रत कब किया जाता है?
हमारे हिंदुवो धर्मं में देव उठनी एकादशी व्रत को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है. देव उठनी एकादशी व्रत हमारे यहाँ सभी औरते करती है.
देव उठनी एकादशी व्रत हर वर्ष कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष एकादशी तिथि को किया जाता है.
देव उठनी एकादशी व्रत के दिन से ही सभी सुभ कार्य किये जाते है जैसे शादी विवाह , घर प्रवेश , मांगलिक कार्य प्रारम्भ होते है.
देव उठनी एकादशी क्यू कहते है?
आप जानना चाहते है की देवउठनी एकादशी क्यू कहा जाता है ? तो मेने निचे एक लिस्ट बनाया है जिसे आप पढ़कर जान सकते है.
- देव उठनी एकादशी व्रत हमारे हिन्दू धर्म में बहुत महत्वपर्ण माना गया है. जो की सभी भक्त जन कार्तिक मॉस के कृष्ण पक्ष एकादशी तिथि को व्रत रखते है.
- एक दिन लक्ष्मी जी ने विष्णु जी से कहा है नाथ आप सृष्टि के कल्याण करने में आप पूरा दिन रात व्यस्त रहते है.
- आप समय से कभी भी सोते नही है रात दिन जागते रहते है अगर आप कभी सौ जाते तो उठते नही है.
- है नाथ आप येसा क्यू नही करते की हर वर्ष निद्रा नियम से करें अगर आप हर वर्ष निद्रा नियम से करेंगे तो हम भी अच्छे से विश्राम कर लेंगे.
- माता लक्ष्मी जी की बात सुन विष्णु भगवान हसने लगे और बोले है देवी आप सही बोल रही है मेरे रात दिन जागने से आप ही नही सभी देवो को ही कष्ट हो रही है.
- विष्णु जी बोले लक्ष्मी जी से मेरे ही कारण आपको भी आराम नही मिल रहा है.
- तब विष्णु जी बोले में हर वर्ष नियम अनुसार चार महिना की निद्रा लूँगा जिससे देवी आपको और सभी देवो को विश्राम कर सकेंगे.
- भगवान विष्णु जी तब से आषाढ़ मास दे शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि को विश्राम करने निद्रा में चले जाते है. और कार्तिक मॉस के कृष्ण पक्ष एकादशी तिथि को जागृत होते है
- इस लिए इसे चातुर्मास भी कहा जाता है. जगत के पालन हार विष्णु भगवान एकादशी तिथि को जागते है तो इसी दिन सभी महिलाये देव उठनी एकादशी व्रत रखती है.
Dev Uthani Ekadashi Date 2024
देव उठनी एकादशी व्रत रखती है क्यू की इसी दिन विष्णु भगवान चार महिना के बाद जागते है. इस सृष्टि के पालनहार है विष्णु भगवान जो देव उठनी एकादशी जागृत होते है उसी दिन सभी मांगलिक कार्य प्रारम्भ हो जाता है तथा शादी विवाह होने लगते है. इस वर्ष Dev Uthani Ekadashi व्रत 12 नवम्बर दिन मंगलवार को है.
देव उठनी एकादशी व्रत कैसे करें?
देवउठनी एकादशी तिथि के दिन भगवान् विष्णु जी चातुर्मास की निद्रा से जागते है. देव उठनी एकादशी के दिन विष्णु भगवान और लक्ष्मी तथा तुलसी माँ की पूजा की जाती है.
देव उठनी एकादशी तिथि के दिन सुबह में उठकर घर को और मन्दिर को अच्छे से साफ – सफाई कर लेनी चाहिए उसके बाद गंगा जल से मन्दिर को शुद्ध कर देना है.
सनाना कर शुद्ध वस्त्र पहन लेना है अपने पूजा घर के बाहर भगवान के चरण की आक्रति बनाना है.
भगवान विष्णु भगवान के फोटो रखकर और घर के ओखली पर विष्णु भगवान का गेरू से चित्र बनाना है.
उसके बाद उसी चित्र पर सिंघाड़े , गत्रा और आवंला अर्पित कर देना है विधि अनुसार पूजा आरती कर पूजा समाप्त कर लेनी है.
देव उठनी एकादशी के रात घर में और घर के बाहर दीपक जलाए.
भगवान विष्णु जी की पूजा पूरी होने के बाद भगवान विष्णु जी को जगाए . शंख और घंटी बजाकर कहना है – उठो देवा , बैठो देवा , अंगुरिया चटकाओ देवा , नई सूत , नई कपास , देव उठाय कार्तिक मास की.
हाँ तो आप इस तरह से आप से देव उठनी एकादशी का व्रत कर सकते है.
इसे भी पढ़े|
- Dhanteras 2024 Date And Time
- Bhai Dooj Date And Time 2024
- Haryana Festival List 2024
- Rajasthan Festival List 2024
Dev Uthani Ekadashi Date से सम्बन्धित कुछ सवाल और जवाब|
Dev Uthani Ekadashi Date 2024|
Dev Uthani Ekadashi Date 12 नवम्बर दिन को है.
देव उठानी एकादशी व्रत के दिन किसकी पूजा की जाती है?
व उठानी एकादशी व्रत के दिन भगवान विष्णु जी और लक्ष्मी जी तथा तुलसी माँ की पूजा करते है.
देव उठानी एकादशी व्रत कब किया जाता है?
देव उठानी एकादशी व्रत कार्तिक मॉस के कृष्ण पक्ष एकादर्शी तिथि को किया जाता है.
निचे कमेन्ट बॉक्स में अपना सवाल जरुर पूछिए
आशा करती हूँ यह आर्टिकल Dev Uthani Ekadashi Date आपको पंसद आया होगा और आपके मन में जो भी डाउट होंगें देव उठनी एकादशी कब है ? जानिए सही तिथि | को लेकर सभी क्लियर हो गए होंगें.
जैसे : Dev Uthani Ekadashi Date , देव उठनी एकादशी कब है ? जानिए सही तिथि, देव उठनी एकादशी व्रत कब किया जाता है?, देव उठनी एकादशी क्यू कहते है?, Dev Uthani Ekadashi Date, देव उठनी एकादशी व्रत कैसे करें?
यदि फिर भी आपका सवाल या सुझाव होगा Dev Uthani Ekadashi Date से सम्बंधित आप निचे कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट कर सकते है में उसका रिप्लाई जल्द से जल्द करुँगी.
अब आपकी बरी कृपया शेयर जरुर कीजिये.
आय आर्टिकल आपके दोस्त या रिश्तेदार के काम में आ सकता है, तो उनके साथ इसे Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मिडिया साईट पर शेयर जरुर करें.