CG Berojgari Bhatta Payment Status Check :- दोस्तों आज हम आपको छत्तीसगढ़ बेरोगारी भत्ता पेमेंट स्टेट्स चेक ऑनलाइन कैसे करना है इसके बारे में बताएँगे. बेरोजगारी भत्ता पेमेंट चेक करने के ऑनलाइन प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बता दिया है.
जिसके मदद से आप घर बैठे CG Berojgari Bhatta Payment Status Check कर सकते है अगर आप छत्तीसगढ़ बेरोगारी भत्ता पेमेंट स्टेटस चेक करने से सम्बन्धीत जैसे – लाभ, पत्रता, दस्तावेज,बेरोगारी भत्ता पेमेंट स्टेटस चेक जानकारी लेना चाहते है तो आपको मेरे इस CG Berojgari Bhatta Payment Status Check पोस्ट को जरुर अंत तक पढना चाहिए.
CG Berojgari Bhatta Payment Check 2024
आर्टिकल नाम | CG Berojgari Bhatta Payment Status Check |
लाभार्थी | जो युवा बेरोजगारी भत्ता का पैसा ले रहे है |
लाभ | घर बैठे ऑनलाइन बेरोजगारी भत्ता पेमेंट चेक |
साल | 2024 |
राज्य | छत्तीसगढ़ |
बेरोजगारी भत्ता पेमेंट राशी | 2500 / 1000 |
ऑफिसियल बेवसाईट | यहाँ क्लिक करें |
इसे भी पढ़ें :- PM Yashasvi Scholarship Yojana Online Apply |
छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना के दस्तावेज / पात्रता
छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए अगर आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो आपको निचे दी गई द्स्तावेज/पत्रता को पूरा करना होगा.
- आवेदन कर्ता छत्तीसगढ़ का मूल निवाशी होनी चाहिए.
- आवेदन कर्ता के आयु 18 वर्ष से लेकर 35 वर्ष तक होनी चाहिए.
- 10 वी तथा 12 वी कक्षा के मार्कशिट होनी चाहिए.
- आवेदक के पास 2 वर्ष पहले का रोजगार पंजीयन होना चाहिए .
- आवेदक के घर के वार्षिक आय 2 लाख पचास हजार से कम होनी चाहियें.
- आय प्रमाण पत्र
- निवाश प्रमाण पत्र
- फोटो
- पासबुक
CG Berojgari Bhatta Yojana के पैसा चेक करने के लिए आपके पास क्या होनी चाहिए?
- मोबाईल या लैपटॉप या कंप्यूटर
- इंटरनेट कनेक्शन
- आवेदक के पास CG Berojgari Bhatta ऑनलाइन करते हुवे आवेदक अपना लॉग इन अकाउंट बनाये होंगें तो वह पासपोर्ट नम्बर और मोबाईल नम्बर याद होनी चाहिए.
इसे भी पढ़ें :- Chhattisgarh Sukhad Sahara Yojana Online Apply |
CG Berojgari Bhatta Payment Check online
अगर आप CG Berojgari Bhatta Payment Status Check करना चाहते है तो आपको निचे दी गई स्टेप को जरुर पढ़ना होगा .
Step 1. CG Berojgari Bhatta Payment States Check करने के लिए आपको सबसे पहले CG Berojgari Bhatta के ऑफिसियल बेवसाईट पर जाना होगा. जाने के लिए निचे दी गई बटन पर क्लिक करें.
Step 2. जैसे ही आप बटन पर क्लिक करेंगे CG Berojgari Bhatta के ऑफिसियल बेवसाईट खुल कर आ जायेगा जैसे की निचे इमेज में दिख रहा है.
Step4. आवेदक के पास CG Berojgari Bhatta ऑनलाइन करते ही आवेदक अपना लॉग इन अकाउंट बनाये होंगें तो आवेदक को मोबाइल नम्बर तथा पासपोर्ट याद होनी चाहियें जिसे आप मोबाईल नम्बर तथा पासपोर्ट डाल कर लॉग इन के आप्शन पर क्लिक कर सकते है जैसे की उपर इमेज में दिख रहा है.
Step5. जैसे ही आप लॉग इन के आप्शन पर क्लिक करते है तो आप बेरोजगारी भत्ता योजना के पोर्टल पर आप लॉग इन कर लेंगें.
Step6. उसके बाद एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमे आपको 3 आप्शन देखने को मिलेगा आवेदन की स्थिति , बेरोजगारी भत्ता के जनकारी , कौशल प्रशिक्षण
Step7. अगर आप छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता के आवेदन की स्थिति जानना चाहते है तो आपको आवेदन की स्थिति के आप्शन पर क्लिक करेंगे तो आप छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता के आवेदन की स्थिति जान सकते है.
Step8.अगर आप छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता पेमेंट स्टेटस चेक करना चाहते है तो आपको बेरोजगारी भत्ता के जनकारी के आप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने बेरोजगारी भत्ता पेमेंट स्टेट्स खुल कर आ जायेगा.
Step9. जिसमे आवेदक के पैसा किस दिन तथा किस महिना में पैसा आया है और बेरोजगारी भत्ता पेमेंट स्टेटस यह भी देखने को मिलेगा की आवेदक का Reference नम्बर भी देखने को मिल जाएगा और पता चल जायेगा की पैसा आया है या नहीं.
हाँ तो आप इस तरह से छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता पेमेंट स्टेटस चेक कर सकते है.
छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता पेमेंट स्टेटस चेक करने से क्या लाभ है
छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता पेमेंट स्टेटस चेक करने से हमें यह लाभ होता है की घर बैठे ही हम ऑनलाइन बेरोजगारी भत्ता का पेमेंट स्टेटस चेक कर सकते है. हम घर बैठे चेक कर सकते है की इस महिना का पैसा आया है की नही अगर बेरोजगार भत्ता का पैसा नही आता है तो हमे पता चल जायेगा .
CG Berojgari Bhatta Payment चेक करने से सम्बंधित कुछ सवाल और जवाब(FAQ)
CG Berojgari Bhatta Payment चेक करने के लिए ऑफिसियल बेवसाईट क्या है?
CG Berojgari Bhatta Payment चेक करने के लिए ऑफिसियल बेवसाईट https://berojgaribhatta.cg.nic.in/ है.
छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना का लाभ कौन ले सकता है?
छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना का लाभ वह आवेदक ले सकता है जो 10 वी तथा 12 का पास हो और उसकी घर की वर्षिक आय 2 लाख पचास हजार से कम हों तब ही आवेदक बेरोजगारी भत्ता योजना का लाभ ले सकता है.
CG Berojgari Bhatta ऑनलाइन स्टेट्स चेक कैसे करें
छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन स्टेटस चेक करने के लिए आपको CG Berojgari Bhatta के ऑफिसियल बेवसाईट https://berojgaribhatta.cg.nic.in/ पर जाकर आप बहुत ही आसानी से CG Berojgari Bhatta ऑनलाइन स्टेट्स चेक कर सकते है.
CG Berojgari Bhatta पेमेंट स्टेटस चेक करने के लिए क्या देने हंगे दस्तावेज?
CG Berojgari Bhatta पेमेंट स्टैट्स चेक करने के लिए आवेदक को अपना मोबाईल नम्बर और आईडी पासपोर्ट होनी चाहिए.
निचे कमेन्ट बॉक्स में अपना सवाल जरुर पूछिए
आशा करती हु यह आर्टिकल CG Berojgari Bhatta Payment Status Check आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जो भी डाउट होंगे छत्तीसगढ़ बेरोगारी भत्ता पेमेंट स्टेटस चेक कैसे करें? को लेकर सभी क्लियर हो गए होंगे.
जैसे : CG Berojgari Bhatta Payment Status Check, CG Berojgari Bhatta Yojana, छत्तीसगढ़ बेरोगारी भत्ता पेमेंट स्टेटस चेक कैसे करें?, CG Berojgari Bhatta Payment Check, CG Berojgari Bhatta Payment Check Online, Berojgari Bhatta Payment Check Chhattisgarh,
यदि फिर भी आपका सवाल या सुझाव होगा CG Berojgari Bhatta Payment Status Check से सम्बंधित आप निचे कमेन्ट कॉक्स में कॉमेंट कर सकते हैं मैं उसका रिप्लाई जल्द से जल्द करूँगी|
अब आपकी बरी कृपया शेयर जरुर कीजिये.
यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम में आसक्ता हैं, तो उनके साथ इसे Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मीडिया साईट पर शेयर जरुर करें |