[2024] Best Hotel In Varanasi | वाराणसी में रहने के लिए सबसे अच्छा होटलों का नाम

दोस्तों स्वागत है हमारे वेबसाइट पर आज की पोस्ट में हम बात करेंगे Best Hotel In Varanasi उत्तर प्रदेश में स्थित वाराणसी एक धार्मिक स्थल है यहां पर प्रतिवर्ष हजारों की संख्या में श्रद्धालु वाराणसी में उपस्थित कई महत्वपूर्ण मंदिरों और घाटों के दर्शन करने के लिए आते हैं

Best Hotel In Varanasi

ऐसे में अगर आप भी अपने परिवार के साथ यहां पर जा रहे हैं और आप वहां पर रहने के होटल के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको इस आर्टिकल में वाराणसी में स्थित कुछ बेहतरीन होटल के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे जहां पर आप तैर सकते हैं अब आपके मन मे सवाल आएगा कि कौन कौन से होटल है आप और आप Stay कर सकते हैं अगर पूरी जानकारी आ प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे साथ आर्टिकल पर आखिर तक बने रहे हैं चलिए शुरू करते हैं

Best Hotel List In Varanasi

Best Hotel In Varanasi Official Website
That Nadesar Palaceयहाँ क्लिक करें
Dwivedi Hotels Sri Omkar Palaceयहाँ क्लिक करें
Brij Rama Palaceयहाँ क्लिक करें
Radisson Hotel Varanasiयहाँ क्लिक करें
Amritara Suryauday Haveliयहाँ क्लिक करें
Hotel Aadesh Palaceयहाँ क्लिक करें
Hotel Sitaयहाँ क्लिक करें

5 Star Hotel In Varanasi UP

  • Best Hotel In Varanasi
  • That Nadesar Palace
  • Dwivedi Hotels Sri Omkar Palace
  • Brij Rama Palace
  • Radisson Hotel Varanasi
  • Amritara Suryauday Haveli
  • Hotel Aadesh Palace
  • Hotel Sita

Best Hotel In Varanasi 2024

वाराणसी अगर आप जा रहे हैं तो यहां पर रहने के लिए बेहतरीन होटल आपको आसानी से मिल जाएंगे जिसका पूरा विवरण हम आपको नीचे बिंदु अनुसार दे रहे हैं आइए जानते हैं

That Nadesar Palace

That Nadesar Palace वाराणसी में स्थित एक मशहूर और बेहतरीन होटल है इस होटल की सबसे बड़ी खासियत है कि इस होटल से 6 किलोमीटर की दूरी पर रिवर गंगा घाट स्थित है| इसके अलावा Hotel के आसपास आपको कई ऐतिहासिक इमारत दिखाई पड़ेगी जिसका आर्किटेक्चर काफी पुराना और अनूठा है | इस होटल से 11 किलोमीटर की दूरी पर वाराणसी रेलवे जंक्शन स्थित है इसलिए अगर कम्युनिकेशन की बात करें तो आसानी से इस होटल में रेलवे स्टेशन से पहुंच सकते हैं | होटल में आपको Swimming Pool Free WiFi सर्विस मिल जाएगी यहां पर अगर आप Stay करना  चाहते हैं तो आपको ₹54449 देने पड़ेंगे यह एक फाइव स्टार होटल है|

Dwivedi Hotels Sri Omkar Palace

Dwivedi Hotels Sri Omkar Palace वाराणसी में स्थित एक मशहूर होटल है अगर Varanasi tourist place  जा रहे हैं तो आप यहां पर अपने परिवार के साथ stay कर सकते हैं यहां पर सभी प्रकार के सुख सुविधा उपलब्ध है जो एक ऊंचा स्तर के होटल में होनी चाहिए I यहां पर आपको फ्री वाईफाई की भी सुविधा दी जाएगी ताकि इंटरनेट अगर आपका समाप्त हो जाता है तो वाईफाई का इस्तेमाल कर आप अपने मोबाइल को संचालित कर सके I पीने का बोतल मुफ्त और और साथ में होम सर्विस अनलिमिटेड होटल की तरफ से आपको प्रदान किया जाएगा ऐसे में अगर आप यहां पर एक रात रहना चाहते हैं तो आपको ₹5000 देने होंगे

Brij Rama Palace

Brij Rama Palace होटल वाराणसी स्थित एक जाना माना होटल है यहां पर आपको सभी प्रकार के सुख सुविधा मिलेंगे जो एक वर्ल्ड क्लास होटल में होने चाहिए I यहां के रूम एयर कंडीशनर पूरी तरह से हैं सबसे महत्वपूर्ण बातें के यहां पर पीने का पानी अनलिमिटेड है उसके अलावा यहां पर आपको ₹500 में ब्रेकफास्ट अनलिमिटेड दिया जाएगा | आप अगर इस होटल में रहते हैं  यहां से आप विभिन्न प्रकार के दर्शनिया स्थल जैसे – Dasaswamedh ghat Jantar Mantar – Sri Annapoorani Devi Temple – Hanuman Ghat – Kashi Vishwanath Temple आसानी से पहुंच सकते हैं यहां पर एक रात रहने का खर्च ₹28999 है |

Radisson Hotel Varanasi

Radisson Hotel Varanasi मशहूर होटल है | इस होटल में सभी प्रकार के सुख सुविधा उपलब्ध है जैसे – Hot tub Free WiFi  Spa Air conditioning Laundry Pool इत्यादि | इस होटल के पास में ही काल भैरव मंदिर है ऐसे में अगर आप यहां पर जा रहे हैं तो आप इस मंदिर में भी जा सकते हैं ऐसी मान्यता है कि यहां पर जो भी भक्त सच्चे मन से काल भैरव से अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए प्रार्थना करता है उसकी मनोकामना जरूर पूरी होती है I इस स्टेशन की स्थिति वाराणसी स्टेशन से 15 मिनट की दूरी पर है इसलिए भौगोलिक दृष्टिकोण से भी यहां पर रहना आपके लिए काफी फायदेमंद है ताकि आप आसानी से रेलवे स्टेशन पहुंच सकते हैं | यहां पर एक रात रहने के लिए आपको ₹8500 देने होंगे इसके अलावा होटल की तरफ से कभी-कभी कस्टमर के लिए ऑफर भी Run किया जाता है इसलिए जाने से पहले आप ऑफर के बारे में भी जानकारी ले लें ताकि आप कुछ पैसे बचा सके |

Amritara Suryauday Haveli

Amritara Suryauday Haveli वाराणसी में स्थित एक मशहूर और सर्वश्रेष्ठ होटलों में से एक है इस होटल की खासियत है कि यहां पर जब आप रहने के लिए जाएंगे तो यहां का वातावरण काफी आपको शांतिप्रिय और मनमोहक लगेगा सबसे बड़ी बात है कि अगर आप सीनियर सिटीजन है तो आप होटल में कमरा ग्राउंड फ्लोर मे ले ताकि आपको रहने में आसानी हो |

इस होटल में Free WiFi Air Conditioning Laundry जैसे सुविधा उपलब्ध है | इस होटल से वाराणसी रेलवे स्टेशन की दूरी 6 मिनट की है इसलिए अगर हम कम्युनिकेशन का बात करें तो यहां पर पहुंचना काफी आसान है अगर आप यहां पर एक रात है ना चाहते हैं तो आपको ₹23591 रुपए देने पड़ेंगे |

Hotel Aadesh Palace

Hotel Aadesh Palace वाराणसी स्थित एक मशहूर होटल है | अगर आप भी Varanasi घूमने के लिए जा रहे हैं तो आप इस होटल में ठहर सकते हैं | यहां पर आपको सभी प्रकार के उच्च स्तर के सर्विस मिलेंगे जो आपको एक श्रेष्ठ होटल में मिलने चाहिए |  इस होटल की खासियत है कि यह काशी विश्वनाथ मंदिर के नजदीक में स्थित है | Sri Annapoorani Devi Temple Dasaswamedh Ghat Kashi Vishwanath Temple जैसे प्रमुख धार्मिक मंदिर आसानी से जा सकते हैं क्योंकि इन सभी धार्मिक स्थलों से होटल की दूरी 11 मिनट की है पैदल चलकर अगर आप जाएंगे तो और गाड़ी का इस्तेमाल करेंगे तो और भी आप कम समय में पहुंच सकते हैं | आप इस होटल में एक रात अगर आप रहेंगे तो आपको ₹2332 आपको देने पड़ेंगे |

Hotel Sita

होटल सीता वाराणसी में स्थित फेमस होटलों में से एक है यहां पर आपको सभी प्रकार के उच्च स्तर के सर्विस मिलेंगे जो एक हाई क्लास होटल में उपलब्ध होते हैं | होटल से आप गंगा रिवर का views काफी आकर्षक ढंग से देख पाएंगे क्योंकि होटल गंगा रिवर के नजदीक में स्थित है | जहां पर अगर आप एक रात अपने परिवार के साथ रहते हैं तो आपको ₹1755 देने होंगे हालांकि समय-समय पर होटल की तरफ से भारी डिस्काउंट भी दिया जाता है इसलिए जाने से पहले जानकारी हासिल कर ले कि कितना प्रतिशत तक डिस्काउंट होटल की तरफ से दिया जा रहा है ताकि आप कुछ पैसे बचा सके |

इसे भी पढ़ें

FAQ

Top 5 Hotel In Varanasi ?

Best Hotel In Varanasi
That Nadesar Palace
Dwivedi Hotels Sri Omkar Palace
Brij Rama Palace
Radisson Hotel Varanasi

What Is Romance Packege?

Hotel Romance Packages Are Mostly aimed at pleasing the desires and requests of romantic couples looking for a special time when celebrating an anniversary or traviling on a honeymoon. It can include everything from late checkout to breakfast in bed.

वाराणसी में सबसे अच्छी होटल कौन है?

वाराणसी में सबसे अच्छी होटल That Nadesar Palace है.

निचे कमेन्ट बॉक्स में अपना सवाल जरुर पूछिए

आशा करती हु यह आर्टिकल Best Hotel In Varanasi आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जो भी डाउट होंगे वाराणसी में रहने के लिए सबसे अच्छा होटलों का नाम को लेकर सभी क्लियर हो गए होंगे .

जैसे : Best Hotel In Varanasi , वाराणसी में रहने के लिए सबसे अच्छा होटलों का नाम ?,That Nadesar Palace, Amritara Suryauday Haveli

यदि फिर भी आपका सवाल या सुझाव होगा Best Hotel In Varanasi से सम्बंधित आप निचे कमेन्ट कॉक्स में कॉमेंट कर सकते हैं मैं उसका रिप्लाई जल्द से जल्द करूँगी |

अब आपकी बरी कृपया शेयर जरुर कीजिये.

यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम में आसक्ता हैं, तो उनके साथ इसे Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मीडिया साईट पर शेयर जरुर करें |

Leave a Comment