Chaitra Navratri 2024 | चैत्र नवरात्री कब से हो रही है प्रारम्भ? जानिए सही तिथि

Chaitra Navratri :- चैत्र नवरात्री हर साल चैत्र मास कृष्ण पक्ष के प्रतिपदा के दिन से शुरू होता है और नवमी तिथि तक दुर्गा में के नौ स्वरूपों को विधि विधान से पूजन की जाती है. हमारे भारत देश में नवरात्री दो बार आता है जो एक शारदीय नवरात्री एक चैत्र नवरात्री आता है.

Chaitra Navratri

हम आपको चैत्र नवरात्री से सम्बन्धित सभी जानकारी देंगे जैसे:- चैत्र नवरात्री 2024 में कब है? अष्टमी किस तारीख को है? नवमी किस दिन है? चैत्र नवरात्री में नो दिन नो दुर्गा माँ के उपासना करने से पूजन करने से क्या महत्व है? अगर आप इस सभी के बारे में जनाना चाहते है तो आपको मेरे इस Chaitra Navratri आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा

Chaitra Navratri 2024 |

आर्टिकल नाम Chaitra Navratri
लाभार्थी भारत के सभी नागरिक
चैत्र नवरात्रि कब
मनाया जाता है
चैत्र मास के कृष्ण पक्ष के प्रतिपदा के
दिन से शुरू होता है और नवमी तिथि
तक
लाभ चैत्र नवरात्री , दुर्गा पूजा
से सम्बन्धित सभी जानकारी
चैत्र नवरात्री प्रारम्भ
कलश स्थापना
9 अप्रैल दिन मंगलवार
चैत्र नवरात्री के सप्तमी 15 अप्रैल सोमवार
चैत्र नवरात्रि के अष्टमी 16 अप्रैल मंगलवार
चैत्र नवरात्रि के नवमी 17 अप्रैल बुधवार
चैत्र नवरात्रि में कौन सी
देवी की पूजन की जाती है?
दुर्गा माँ के नो स्वरूपो की
पूजन की जाती है
वर्ष 2024
आर्टिकल साईट यहाँ क्लिक करें
ऑफिसियल बेवसाईट यहाँ क्लिक करें

इसे भी पढ़ें:- भारतीय त्यौहारों की सूचि

चैत्र नवरात्रि त्यौहार क्या है?

चैत्र नवरात्री हर साल चैत्र मास के महिना पड़ता है जो सभी लोग बहुत ही उत्सव से मनाते है. चैत्र नवरात्रि चैत्र मास के प्रतिपदा को कलश स्थापना की जाती है इसी दिन चैत्र नवरात्री प्रारम्भ हो जाती है. चैत्र नवरात्रि नो दिन तक दुर्गा माँ के नो स्वरूपों की पूजा विधि विधान से की जाती है. चैत्र नवरात्रि भारत के हर एक राज्य में मनाया जाता है. कलश स्थापना होता है जिस जई मिटटी डालकर रोपा जाता है. नो दिन दुर्गा में के नो स्वरूपों के पूजा पंडित जी के द्वारा कराया जाता है. नो दिन बहुत है अच्छी तरह से पूजा की जाती है. बहुत से लोग दुर्गा माँ के पूजन नो दिन करते है और नो दिन अनाज नमक नही खाते है जो भी उपवास रखता है वो सिर्फ फल खाते है और चाय पिते है. दुर्गा माँ के चढ़ाये गए प्रसाद खाते है.

इसे भी पढ़ें:-  हरछठ/हलषष्ठी त्योहार कब है?, हरछठ/हलषष्ठी त्यौहार कैसे मनाया जाता है?

चैत्र नवरात्री कब मनाया जाता है?

चैत्र नवरात्री भारत के हर एक राज्य में मनाया जाता है. चैत्र नवरात्रि हर साल चैत्र मास कृष्ण पक्ष के प्रतिपदा के दिन से शुरू होता है और नवमी तिथि तक दुर्गा में के नौ स्वरूपों को विधि विधान से पूजन की जाती है. सभी के घर दुर्गा माँ के लिय उपवास रखते है. नो दिन का नवरात्रि करते है. चैत्र नवरात्रि जीस दिन से शुरुवात होती है उस दिन सभी घर में मिटी डालकर जई रोपा जाता है कलश की स्थापना कर दुर्गा माँ की पूजा की जाती है.

इसे भी पढ़ें:-  चैती छठ पूजा कब और कैसे मनाया जाता है?

चैत्र नवरात्रि 2024 में कब है?

अगर आप चैत्र नवरात्रि करना चाहते है और दुर्गा माँ के नो स्वरूपों की पूजा विधि अनुसार करना चाहते है. आप यह भी जनाना चाहते है की 2024 में कोन तिथि को चैत्र नवरात्रि प्रारम्भ/ कलश स्थापना है और कोन से तिथि को सप्तमी अष्टमी और नवमी है. हमने निचे लिस्ट बताया है की 2024 में चैत्र नवरात्री किस महिना में किस दिन को है? साथ में हम यह भी बताएँगे की कौन दिन कौन से देवी माँ की पूजन की जाती है.

चैत्र नवरात्रि 2024 में कब है?

क्र स.दिन एवं महिना तिथिया दुर्गा माँ के नो स्वरूपों के
नाम
19 अप्रैल (मंगलवार)प्रतिपदा तिथि माँ शैलपुत्री
210 अप्रैल (बुधवार)द्वितीय तिथि माँ ब्रह्मचारिणी
311 अप्रैल (गुरुवार)तृतीय तिथि माँ चन्द्रघंटा
412 अप्रैल (शुक्रवार)चतुर्थी तिथि माँ कुष्मांडा
513 अप्रैल (शनिवार)पंचमी तिथि माँ स्कन्दमाता
614 अप्रैल (रविवार)षष्ठी तिथि माँ कात्यायनी
7 15 अप्रैल (सोमवार)सप्तमी तिथि माँ कालरात्रि
816 अप्रैल (मंगलवार)अष्टमी तिथि माँ महागौरी
917 अप्रैल (बुधवार)नवमी तिथि माँ सिद्धिदात्री

इसे भी पढ़े :- Holi 2024 Me Kab Hai?

चैत्र नवरात्रि में दुर्गा के नो स्वरूपों की पूजा करने का महत्व क्या है ?

चैत्र नवरात्रि हर साल चैत्र मास के प्रतिपदा को कलश स्थापना की जाटी है और नवमी तिथि तक विधि विधान से नो माँ की पूजा की जाती है. माँ दुर्गा और उनके नौ स्वरूपों की पूजन विधि विधान से पूजन करने से हमारे जीवन में बहुत ही महत्व है जो की हमने निचे पॉइंटस में बताये है.

  • माँ दुर्गा और उनके नौ स्वरूपों की पूजन करने से घर की साडी कठिनाई दूर होती है.
  • घर के सभी परिवार को माँ दुर्गा का आशीर्वाद मिलता है.
  • जो भी बच्चे पढाई करते है उन्हें ज्ञान मिलता विद्या मिलता है.
  • घर के सभी लोग स्वस्थ रहेंगें .
  • जो दुर्गा माँ से माँगा जाता है वह दुर्गा माँ आवश्य देती है.
  • अगर माँ दुर्गा की आर्धना करते है विधि अनुशार पूजन सचे मन से करते उनकी सभी मुराद दुर्गा माँ जरुर पूरी करती है.
  • घर में लक्ष्मी का वास होता है सभी दुःख बलाय दूर हो जाती है.

इसे भी पढ़े :- Hartalika Teej 2024 Me Kab Hai ? 

चैत्र नवरात्री दुर्गा माता से सम्बन्धित कुछ सवाल और जवाब (FAQ)

चैत्र नवरात्रि कब मनाया जाता है?

चैत्र नवरात्रि हर साल चैत्र मास के कृष्ण पक्ष प्रतिपदा को कलश स्थापना की जाती है और कृष्णा पक्षं नवमी तिथि को समाप्त की जाटी है.

चैत्र नवरात्रि 2024 में कब से प्रारम्भ है?

चैत्र नवरात्रि 9 अप्रैल से प्रारम्भ और 17 अप्रैल समाप्त होगा.

चैत्र नवरात्रि में किस देवी की पूजन की जाती है?

चैत्र नवरात्रि हर साल दुर्गा माँ के नए स्वरूपों की पूजन विधि विधान से होती है.

चैत्र नवरात्रि नवमी कब है?

चैत्र नवरात्रि नवमी 17 अप्रैल (बुधवार) को है.

निचे कमेन्ट बॉक्स में अपना सवाल जरुर पूछिए

आशा करती हूँ यह आर्टिकल Chaitra Navratri आपको पंसद आया होगा और आपके मन में जो भी डाउट होंगें चैत्र नवरात्री कब से हो रही है प्रारम्भ? जानिए सही तिथि को लेकर सभी क्लियर हो गए होंगें.

जैसे : Chaitra Navratri , चैत्र नवरात्री कब से हो रही है प्रारम्भ? जानिए सही तिथि, चैत्र नवरात्रि त्यौहार क्या है?, चैत्र नवरात्री कब मनाया जाता है?, चैत्र नवरात्रि 2024 में कब है?, चैत्र नवरात्रि में दुर्गा के नो स्वरूपों की पूजा करने का महत्व क्या है ?

यदि फिर भी आपका सवाल या सुझाव होगा Chaitra Navratri से सम्बंधित आप निचे कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट कर सकते है में उसका रिप्लाई जल्द से जल्द करुँगी.

अब आपकी बरी कृपया शेयर जरुर कीजिये.

आय आर्टिकल आपके दोस्त या रिश्तेदार के काम में आ सकता है, तो उनके साथ इसे Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मिडिया साईट पर शेयर जरुर करें.

Leave a Comment