Chhattisgarh Labour Card Renewal Online :- दोस्तों आज हम आपको बतायेंगे की हमे छत्तीसगढ़ लेबर कार्ड रिन्यूअल ऑनलाइन कैसे करना है तथा छत्तीसगढ़ श्रमिक कार्ड नवीनीकरण कैसे करना है . Chhattisgarh Labour Card Renewal Online करने से क्या लाभ है हम आपको यह भी बताएँगे की छत्तीसगढ़ श्रमिक कार्ड नवीनीकरण स्थिति चेक कैसे करना है |
अगर आप छत्तीसगढ़ के निवाशी है और आपके पास लेबर कार्ड यानि की मजदुर कार्ड है और वह कार्ड 3 साल हो गया है तो उस लेबर कार्ड को रिन्यूअल करना होता है . छत्तीसगढ़ श्रमिक कार्ड की वैधता 3 साल तक होती है तथा तिन साल तक आप सरकारी योजना लाभ उठा सकते है लेकिन 3 साल के बाद आपको श्रमिक कार्ड का नवीनीकरण करना होगा . आप भी Chhattisgarh Labour Card Renewal Online करना चाहते है तो मेरे पोस्ट को अंत तक पढ़ना होगा .
Chhattisgarh Labour Card Renewal Online
आर्टिकल नाम | छत्तीसगढ़ श्रमिक कार्ड नवीनीकरण |
लभार्थी | छत्तीसगढ़ के मजदुर |
साल | 2024 |
लाभ | फिर से सरकारी योजना का लाभ |
हेल्पलाइन नम्बर | 0771-2443809 |
लेबर कार्ड की बैधता | 3 वर्ष के लिए |
श्रमिक कार्ड नवीनीकरण फीस | 100 या 150 रूपये |
ओफिसियल वेवसाइट | https://cglabour.nic.in/ |
Related : Delhi Labour Card List Check Online
छत्तीसगढ़ श्मक कार्ड से सम्बन्धित दस्तावेज
- आधार कार्ड
- श्रमिक कार्ड
- पहचान पत्र
- पासपोर्ट साईंज फोटो
- मोबाईल नम्बर
- बैंक खाता
छत्तीसगढ़ लेबर कार्ड रिन्यूअल करने से लाभ
छत्तीसगढ़ लेबर कार्ड रिन्यूअल करने से मजदूरो को बहुत लाभ मिलता है . अगर मजदूर श्रमिक कार्ड नवीनीकरण करते तो मजदुर को श्रम विभाग द्वारा और 3 साल तक लाभ मजदूर ले सकते है .
chhattisgarh lebour card नवीनीकरण के लिए पत्रता
- जिस मजदूर के पास श्रमिक है वही मजदूर नवीनीकरण करवा सकते है .
- जिस मजदूर के श्रमिक कार्ड के बैधता 3 साल से अधिक होगा वही छत्तीसगढ़ श्रमिक कार्ड रिन्यूअल करा सकते है .
- श्रमिक कार्ड रिन्यूअल कराने के लिए मजदुर को करने होंगे ऑनलाइन या गूगल से अंशदान .
Chhattisgarh Labour Card Renewal Online
अगर आप छत्तीसगढ़ लेबर कार्ड रिन्यूअल करना चाहते है तो आपको निचे बताये गए स्टेप को लाइन बाई लाइन फोलो करना होगा
स्टेप 1. सबसे पहले आपको Labour Department के आफिसियल बेवसाईट पर जाना होगा .
स्टेप 2. आफिसियल बेवसाईट पर जाते ही एक नया पेज ओपन होगा जिसमे असंगठित कर्मकार माडल पर जाना होगा
स्टेप 3. आपको निचे श्रमिक पंजीयन आवेदन दिखेगा उसपे क्लिक करना होगा .
स्टेप 4. क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होगा उसमे बहुत से कार्य का नाम दिया होगा कार्य का नाम सलेक्ट कर लेना है.
स्टेप 5. उसके बाद आपको आगे जाये के बटन पर क्लीक करना होगा .
स्टेप 6. क्लिक करते ही आपके स्किन पर Chhattisgarh Shrmic Card Renewal ke अप्लिकेशन फार्म खुल आ जयेगा . जिसमे श्रमिक नाम , कार्ड नम्बर , मोबाईल नम्बर , आयु , मजदूर का जन्म , पंजीयन संख्या , बैंक खाता विवरण , पंजीयन संख्या , जिलो के नाम , ग्राम पंचायत आदि सही से भर देना है.
स्टेप 7. उसके Chhattisgarh Labour Card Renewal ऑनलाइन पेमेंट अंशदान जमा कर सकते है उसके बाद सारी दस्तावेज को अपलोड कर देना है .
स्टेप 8. उसके बाद SUBMIT पर क्लिक कर देना है उसके नया पेज खुलेगा उसमें आपको एक एप्लीकेशन नम्बर मिलेगा जिसको सुरक्षित रख देना ताकि इस नम्बर से आवेदन की स्थिति चेक कर सकते है की लेबर कार्ड रिन्यूअल हुआ की नही या रिजेक्ट हुआ है या अप्रूवल हो गया है .
छत्तीसगढ़ श्रमिक कार्ड नवीनीकरण स्थिति चेक कैसे करे
छत्तीसगढ़ श्रमिक कार्ड नवीनीकरण स्थिति चेक करना चाहते है तो आपको स्टेप बाई स्टेप फोलो करना होगा .
स्टेप 1. सबसे पहले छत्तीसगढ़ श्रम बिभाग के आफिसियल बेवसाईट पर जाना होगा .
स्टेप 2. उसके बाद असंगठित कर्मकार माडल पर जाना है और निचे आपको आप्सन पंजीयन की स्थिति दिखेगा उसपे आपको क्लिक कर देना है .
स्टेप 3. क्लिक करते हि एक नया पेज खुल कर आ जयेगा उसमे आपको जिला , नाम , तथा एप्लीकेशन नम्बर डाल देना है और खोजे के बटन पर क्लिक कर देना है
स्टेप 4. उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जायेगा उसमे आपको आवेदन फार्म की स्थिति देखने को मिलेगा की श्रमिक कार्ड रिन्यूअल हुआ की नही या रिजेक्ट हुआ है या अप्रूवल हो गया है देखने को मिल जायेगा .
इसे भी पढ़ सकते है
- Chhattisgarh Pauni Pasari Yojana Apply
- छतीसगढ़ लेबर कार्ड डाउनलोड कैसे करें
- छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्रियो की सूचीऔर कार्यकाल
- छत्तीसगढ़ राज्य की पूरी जानकारी
chhattisgarh lebour card नवीनीकरण से सम्बंधित सवाल (FAQ)
Chhattisgarh Lebour card Renewal करने के लिए आफिसियल बेवसाईट क्या है ?
छत्तीसगढ़ लेबर कार्ड रिन्यूअल करने के लिए आफिसियल बेवसाईट https://cglabour.nic.in/ है
छत्तीसगढ़ श्रमिक कार्ड नवीनीकरण करने लिए जरुरी दस्तावेज क्या है ?
आधार कार्ड , श्रमिक कार्ड , पहचान पत्र , पासपोर्ट साईंज फोटो . मोबाईल नम्बर , बैंक खाता
निचे कमेन्ट बॉक्स में अपना सवाल जरुर पूछिए
आशा करती हु यह आर्टिकल Chhattisgarh Labour Card Renewal Online आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जो भी डाउट होंगे छत्तीसगढ़ श्रमिक कार्ड नवीनीकरण कैसे करे?, को लेकर सभी क्लियर हो गए होंगे .
जैसे : Chhattisgarh Labour Card Renewal Online छत्तीसगढ़ श्रमिक कार्ड नवीनीकरण कैसे करे? Chhattisgarh Labour Card Renewal Online,छत्तीसगढ़ श्रमिक कार्ड नवीनीकरण स्थिति चेक कैसे करे?
यदि फिर भी आपका सवाल या सुझाव होगा Chhattisgarh Labour Card Renewal Onlineसे सम्बंधित आप निचे कमेन्ट कॉक्स में कॉमेंट कर सकते हैं मैं उसका रिप्लाई जल्द से जल्द करूँगी |
अब आपकी बरी कृपया शेयर जरुर कीजिये.
यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम में आसक्ता हैं, तो उनके साथ इसे Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मीडिया साईट पर शेयर जरुर करें |