PM suraksha Bima Yojna :- यह योजना प्रधानमंत्री द्वारा चलाई गई एक योजना है , जो भारत के सभी लोग PM Suraksha Bima Yojana योजना के लाभ ले सकते है |
हम आपको बतायेंगे की इस योजना के लाभ लेने के लिए कौन -कौन से डॉक्यूमेंट लगेगा , छत्तीसगढ़ सुरक्षा बिमा योजना ऑनलाइन अप्लाई से जुडी सभी जानकारी इस PM Suraksha Bima Yojana पोस्ट के जरिये बताएँगे |
अगर आप भी इस योजना के लाभ लेना चाहते है तो इस PM Suraksha Bima Yojana आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ना होगा |
PM Suraksha Bima Yojana 2024
आर्टिकल नाम | Pm Suraksha Bima Yojna |
लाभार्थी | भारत के सभी लोग |
लाभ | 2 लाख रूपये |
Post Type | Pm Suraksha Bima Yojna |
हेल्प लाइन नम्बर | 1800 180 1111, 1800 110 001 |
उदेश्य | दुर्घटना बिमा प्रदान करना |
आफिसियल बेवसाईट | https://jansuraksha.gov.in |
साल | 2024 |
उम्र | 18 – 70 |
प्रधान मंत्री सुरक्षा बिमा योजन क्या है?
प्रधान मंत्री सुरक्षा बिमा योजना सरकार द्वारा चलाई गई एक योजना जो भारत के सभी लोग इस योजना के लाभ उठा सकते है भारत के कोई भी ब्यक्ति इस योजना में 12 रूपये का प्रीमियम दे कर 2 लाख का प्रीमियम ले सकते है | यह योजना लेने के लिए हर महीने 1 रुपये यानि की 12 महीने में 12 रुपए जमा करना होता है , जो आपके बैंक अकाउंट कटता रहेगा |
इसे भी पढ़ें : श्री भूपेश बघेल जीवन परिचय
PM Suraksha Bima Yojna ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट |
प्रधानमंत्री सुरक्षा बिमा योजना ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए डॉक्नियूमेंट निम्न्लिखित है |
- आधार कार्ड
- बैंक अकाउंट पासबुक
- पैन कार्ड
- मोबाईल नम्बर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आय प्रमाण पत्र
- पहचान पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
छत्तीसगढ़ PM Suraksha Bima Yojana से लाभ |
छत्तीसगढ़ प्रधानमंत्री सुरक्षा बिमा योजना से लाभ निमन्लिखित है जो इस प्रकार है |
- अगर कोई ब्यक्ति कही जाते वक्त या किसी भी वजह से उनकी एक्सीडेंट से मौत हो जाती है तो जिसका नोमानी में नाम होगा उनको 2 लाख की प्रीमियम पर्दान की जयेगी , ताकि उनके परिवार आपना सुखी से जीवन बिता सके |
- भले ही कोई ब्यक्ति कितना भी गरीब क्यू ना हो लेकिन उनके पास तो 12 रूपये अकाउंट से कटवाने के लिए होगा ही तो वह बिना परेशानी के 12 रुपए के प्रीमियम जमा कर सकता है |
- प्रधानमंत्री सुरक्षा बिमा योजना के तहत हमारे देश के सभी नागरिको को जीवन सुरक्षा बिमा प्रदान करती है |
- अगर यदि किसी ब्यक्ति की अस्थाई रूप से अपाहिज हो जाता है तो उसे उस स्थिति में एक लाख की राशी पर्दान की जाएगी |
- जो ब्यक्ति ग्रामीण में निवास करते है , उनको इस योजना का लाभ मिलेगा |
- PM सुरक्षा बिमा योजना का लाभ सिर्फ कमजोर वर्ग और गरीब लोगो को ही मिलेगा |
छत्तीसगढ़ प्रधानमंत्री सुरक्षा बिमा योजना(PMSBY) के पात्रता
छत्तीसगढ़ प्रधान मंत्री सुरक्षा बिमा योजना के पात्रता निमन्लिखित है |
- जो ब्यक्ति प्रधानमंत्री सुरक्षा बिमा योजना के पात्रता होना चाहते है तो उस ब्यक्ति को स्थायी रूप से भारत का निवासी होना चाहिए |
- PM सुरक्षा बिमा योजना के लिए भारत का गरीब निवासी होना आवश्यक है |
- इस योजना के लाभ जो ब्यक्ति लेना चाहते है तो उस ब्यक्ति का उम्र 18 से 70 साल का होना चाहिए |
- अगर आपके बैंक अकाउंट बंद हो जयेगा तो आपके बिमा पॉलिसी खत्म हो जयेगी |
- जो ब्यक्ति प्रधानमंत्री सुरक्षा बिमा योजना के लाभ लेना चाहते है तो उनके पास एक क्षत्रिय बचत खाता होना जरूरी है |
- अगर कोई ब्यक्ति पहले से ही अपना और अपने परिवार का जीवन बिमा कर लिया है तो वो दुबारा ऑनलाइन अप्लाई नहीं कर सकता है |
छत्तीसगढ़ PM Suraksha Bima Yojna (PMSBY) क्लेम
छत्तीसगढ़ PMSBY के दैरान अगर बिमाधारक की मृत्यु के दशा में नामित (Nominee) को तिन मामलो में क्लेम दिया जायेगा |
- किसी भी बीमाधारक की मृत्यु दुर्घटना में हो जाती है तो बीमाधारक के नामित (Nominee) को 2 लाख रूपये का भुगतान किया जाता है |
- अगर किसी दुर्घटना में स्थायी पूर्ण रूप से विकलांग होने पर उस ब्यक्ति की दोनों आँख या या दोनो पैर या दोनों हाथ खो देने पर तथा एक पैर या एक हाथ या एक आँख खोने पर 2 लाख रूपये नामित (Nominee) को भुगतान किया जाता है |
- अगर दुघटना स्थायी आंशिक विकलांगता होने पर बीमाधारक की एक आँख की रौशनी जाने पर तथा एक हाथ या एक पेर का उपयोग ना करने के स्थियी में नामित (Nominee) को भुगतान किया जाता है |
इसे भी पढ़े :छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के लिस्ट
Chhattisgarh (PMSBY) कवर की समाप्ति कब मानी जाएगी
- बिमाधारक की उम्र 70 वर्ष की हो जाने पर कवर की समाप्ति हो जएगी तथा से सम्बन्धित नामित (Nominee) को इसका लाभ नही मिल सकता है |
- हर साल बीमाधारक के अकाउंट से मई महीने में प्रीमियम राशी काट ली जाती है , बिमा पॉलिसी धारक को अपने अकाउंट में पर्याप्त राशी रखनी होगी नहीं तो पॉलिसी रद हो जएगी |
- अगर बीमाधारक एक से अधिक बिमा पॉलिसी करवाते है तो दोनों में से एक समाप्ति हो जाएगी |
- यदि तिथि के अनुसार प्रीमियम राशी जमा न करने के स्थिति में बिमा कवर की समाप्ति हो जएगी |
- यदि बिमा धारक की बैंक अकाउंट बंद होने पर भी बिमा कवर की समाप्ति हो जएगी |
छत्तीसगढ़ PM Suraksha Bima Yojana (PMSBY)ऑनलाइन अप्लाई
यदिआप PMSBY ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते तो आप को मेरे बताये गये स्टेप को फोलो करना होगा |
स्टेप -1 सबसे पहले आपको प्रधान मंत्री सुरक्षा बिमा योजना के आफिसियल बेवसाई https://jansuraksha.gov.in पर जाना होगा |
स्टेप -2 उसके बाद आपके स्किन पर होम पेज खुल कर आ जयेगा उसमे एक FORMS का आप्शन दिखाई देगा उसपे आपको क्लिक कर देना है |
स्टेप -3 क्लिक करते ही आपके सामने तिन Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana , pradhan Mantri Bima Yojana , Atal Pension Yojana आप्शन खुल कर आ जायेगा
स्टेप -4 उसके बाद आपको pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana पर क्लिक कर देना है |
स्टेप -5 क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जयेगा , उसमे Application Forms , Klam Forms के आप्शन दिखाई देगा | उसमे आपको Application Forms पर क्लिक कर देना है |
स्टेप -6 क्लिक करते ही प्रधान मंत्री सुरक्षा बिमा योजना Application Forms PDF का आप्शन देखेगा , उस पर क्लिक करके हिंदी या इंग्लिश में Application Forms PDF Download करना होगा |
स्टेप -7 Download करने के बाद PDF Forms को प्रिंट का प्रिंट करके निकाल ले
स्टेप -8 उसके बाद Forms में पूछी गई सारी जानकारी सही -सही भर देना है | जैसे -अकाउंट नम्बर , पता , अपना नाम , मोबाईल नम्बर , जन्म तिथि , इमेल आईडी , आधार कार्ड , नॉमिनी वाले ब्यक्ति का नाम आदि |
स्टेप -9 उसके बाद आपको आप अपने फॉर्म के साथ सभी दस्तावेज को आवेदन फॉर्म के साथ अटैच करके फॉर्म को उस बैंक में जमा करना हे जिस बैंक में आवेदक का खाता है |
इसे भी पढ़े :- Chhattisgarh Kisan Credit Card Online Apply
छत्तीसगढ़ PM Suraksha Bima Yojana कौन – कौन से बैंक में ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है ?
PMSBY ऑनलाइन अप्लाई निमन्लिखित बैंको में कर सकते है |
- बैंक ऑफ़ इंडिया (Bank of India)
- पंजाब नॅशनल बैंक (Panjab National Bank)
- भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India )
- यूको बैंक (Uuko bank)
- बैंक ऑफ़ बरोदा (Bank of Broda)
- बैंक ऑफ़ महाराष्ट (Bank of Mharasht)
- केनरा बैंक (Canara Bank)
- कोटक बैंक (Kotak Bank)
- साऊथ इन्डियन बैंक (South Indian Bank)
- सेन्ट्रल बैंक (Central Bank )
- फ़ेडरल बैंक( Federal Bank)
- देना बैंक (Dena Bank )
- एच डी एफ सी बैंक (HDFC Bank)
- आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)
- कोटक बैंक कारपोरेशन (Kotak Bank)
- कारपोरेशन बैंक Corporation Bank )
- भारत के सभ रीजनल रुरल बैंक (ALL Rural)
- बिजाया बैंक( Bijaya Bank )
आपको इसे भी पढ़ना चाहिए
- छत्तीसगढ़ राज्य की पूरी जानकारी
- छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के लिस्ट
- छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्रियो की सूचीऔर कार्यकाल
- छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें
- छत्तीसगढ़ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
प्रधान मंत्री सुरक्षा बिमा योजना से सम्बन्धित कुछ सवाल और जवाब (FAQ)
प्रधानमंत्री सुरक्षा बिमा योजना के आफिसियल बेवसाईट क्या है ?
प्रधान मंत्री सुरक्षा बिमा योजना के आफिसियल बेवसाईट https://jansuraksha.gov.in है |
PM Suraksha Bima Yojana किसके द्वारा घोषणा की गई ?
प्रधानमंत्री सुरक्षा बिमा योजना वितमंत्री अरुण जेटली द्वारा घोषणा की गई |
प्रधान मंत्री सुरक्षा बिमा योजना ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे ?
प्रधान मंत्री सुरक्षा बिमा योजना के आफिसियल बेवसाईटपर जाकर आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है | अगर आप प्रधान मंत्री बिमा योजना ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते है तो मेरे इस PM suraksha Bima Yojna : पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक पढ़े जो हम स्टेप बाई स्टेप बताये है |
निचे कमेन्ट बॉक्स में अपना सवाल जरुर पूछिए
आशा करती हु यह आर्टिकल PM Suraksha Bima Yojana आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जो भी डाउट होंगे छत्तीसगढ़ सुरक्षा बिमा योजना ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे?, को लेकर सभी क्लियर हो गए होंगे .
जैसे : PM Suraksha Bima Yojana छत्तीसगढ़ सुरक्षा बिमा योजना ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे? प्रधान मंत्री सुरक्षा बिमा योजन क्या है?छत्तीसगढ़ PM Suraksha Bima Yojna (PMSBY) क्लेम
यदि फिर भी आपका सवाल या सुझाव होगा PM Suraksha Bima Yojana से सम्बंधित आप निचे कमेन्ट कॉक्स में कॉमेंट कर सकते हैं मैं उसका रिप्लाई जल्द से जल्द करूँगी |
अब आपकी बरी कृपया शेयर जरुर कीजिये.
यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम में आसक्ता हैं, तो उनके साथ इसे Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मीडिया साईट पर शेयर जरुर करें |