Chhattisgarh Police FIR Register Online 2024 | छत्तीसगढ़ में FIR ऑनलाइन दर्ज कैसे करें?

Chhattisgarh Police FIR Register Online :- अगर आप छत्तीसगढ़ से है और आपको ऑनलाइन FIR दर्ज कैसे करना है और Chhattisgarh Police FIR Register Online से सम्बंधित सभी जानकारी प्राप्त करना है. तो आपको इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक जरुर पढ़े .

Chhattisgarh Police FIR Register Online

इस पोस्ट के जरिये यह भी जानेगें की छत्तीसगढ़ FIR स्टेटस चेक कैसे करना है. अब आप घर बैठे किसी भी चीज की चोरी होने पर आप शिकायत दर्ज कर सकते है . मोबाइल या लैपटॉप या कंप्यूटर से आप FIR कर सकते है. Chhattisgarh Police FIR Register Online करने के लिए इस पोस्ट में हमने स्टेप बाई स्टेप बताया जिसके मदद से आप छत्तीसगढ़ में FIR दर्ज कर सकते है .

chhattisgarh Police FIR Register Online

आर्टिकल नाम Chhattisgarh Police FIR Register Online
राज्य छत्तीसगढ़
वर्ष 2024
लाभ घर बैठे किसी भी मामले के जाँच के लिए FIR दर्ज करवा सकते है |
FIR करने का तारिका ऑनलाइन / ऑफलाइन
उदेश्य FIR ऑनलाइन सुबिधा उपलब्ध करवाना
ऑफिसियल बेवसाईट यहाँ क्लिक करें

cG Police FIR Register Online कब करें

अगर आपके समान कही खोए गई हो या कोई समान चोरी हो गई हो जैसे :-

  1. मोबाईल फ़ोन
  2. आधार कार्ड
  3. पैन कार्ड
  4. सिम कार्ड
  5. बैंक पासबुक
  6. ड्राइवरिंग लाइसेंसे
  7. कर्मचारी कार्ड
  8. पहचान पत्र
  9. पासपोर्ट
  10. राशन कार्ड
  11. शक्षिक दस्तावेज
  12. इलेक्ट्रॉनिक उपकरण
  13. जरुरी दस्तावेज

ऊपर जितने भी कार्ड या कोई सा भी वस्तु खोई है तो आप बिना किसी थाने में गए अपने मोबाईल से या लैपटॉप से ऑनलाइन FIR दर्ज कर सकते है

छत्तीसगढ़ में एफ. आई. आर दर्ज करने के लिए क्या देना होगा

Chhattisgarh Police FIR Register Online करने के लिए आपको निचे दी गए सभी चिझो को जरूरत पड़ेगी जो की कुछ इस प्रकार है.

  • जो ब्यक्ति कम्प्लेंन करेंगे उनका नाम होना चाहिए
  • उनके माता – पिता का नाम होना चाहिए
  • उनका पूरा एड्रेस होना चाहिए
  • जो ब्यक्ति काम्प्लेन करेंगे उनका मोबाईल नम्बर और इमेल आईडी होनी चाहिए
  • जिस जगह पर आपका समान चोरी या गुम हुई है उस जगह का नाम बताना होगा
  • जिस दिन आपका सामान चोरी या गुम होई है उस दी की तारीख बतानी होगी
  • गुम \चोरी हुए वस्तु के बारे में बताना पड़ेगा तथा कब यानि की किस समय चोरी हुई है वह मालूम है तो वह भी बताना होगा

Chhattisgarh Police FIR Register Online के समय आपको ऑनलाइन फार्म में उपर बताये गए सभी जानकारी भरने के बाद आपको एक कैप्चा को भर देना होता है और फार्म को सबमिट कर देना होता है .

छत्तीसगढ़ में FIR ऑनलाइन दर्ज कैसे करें?

अगर आप छत्तीसगढ़ में FIR ऑनलाइन दर्ज करना चाहते है तो निचे दी गई स्टेप को फोलो करें |

Step 1. सबसे पहले आपको निचे दी गई बटन पर क्लिक करके Chhattisgarh Police के ऑफिसियल बेवसाईट पर जाना होगा निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें .

Step 2. इसके बाद आपके सामने एक होम पेज खुलकर आ जायेगा जिसमे आपको सीसीटीएनएस बटन पर क्लिक करना होगा, जैसे निचे इमेज में दिखाई दे रहा है |

Chhattisgarh Police FIR Register Online

Step 3. इसके बाद आपको नागरिकों हेतु के बटन पर क्लिक करना है , जैसे निचे इमेज में दिखाई दे रहा है |

Chhattisgarh Police FIR Register Online

Step 4. इसके बाद आपके सामने होम पेज खुलकर आ जायेगा जिसमे आपको क्रिएट सिटिजन लॉग इन पर क्लिक करना होगा, जैसे निचे इमेज में दिखाई दे रहा है |

Chhattisgarh Police FIR Register Online

Step 5. क्रिएट सिटीजन लॉग इन के आप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आ जायेगा जिसमे आपको उस फॉर्म में पूछी गयी सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे नाम, लिंग, आईडी नंबर, आदि सही से भर देना है

और सबमिट पर क्लिक कर देना होगा, जैसे निचे इमेज में दिखाई दे रहा है |

Chhattisgarh Police FIR Register Online

Step 6. तो प्रकार आपके CG Police Online FIR Kaise karen की प्रक्रिया बहुत ही आसानी से पूरी हो जाएगी और आपके Chhattisgarh First Information Report Online Register करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी |

CG Police FIR ऑनलाइन स्टेटस चेक कैसे करें?

अगर आप भी छत्तीसगढ़ राज्य से है और आप CG Police FIR ऑनलाइन स्टेटस चेक करना चाहते है तो निचे दिए गये स्टेप को फोलो करें |

Step 1. सबसे पहले आपको निचे दी गई बटन पर क्लिक करके Chhattisgarh Police के ऑफिसियल बेवसाईट पर जाना होगा निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें .

Step 2. क्लिक करते ही होम पेज खुल कर आ जायेगा जिसमे आपको Citizen Service के आप्शन पर क्लिक करना होगा जैसे की निचे इमेज में दिखाई दे रहा है .

Chhattisgarh Police FIR Register Online

Step 3. Citizen Service के आप्शन पर क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको View FIR क्लिक करना है जैसे की निचे इमेज में दिखाई दे रहा है .

Chhattisgarh Police FIR Register Online

Step 4. क्लिक करते ही एक और नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको district और Police Station सलेक्ट कर लेना है और Search पर क्लिक करना है जैसे की निचे इमेज में दिखाई दे रहा है .

Chhattisgarh Police FIR Register Online

Step 5. Search पर क्लिक करते ही आपको निचे CG Police FIR ऑनलाइन स्टेटस देखने को मिलेगा हाँ तो इस प्रकार आप ऑनलाइन FIR स्टेटस चेक कर सकते है.

आप इसे भी पढ़ें

छत्तीसगढ़ में FIR ऑनलाइन दर्ज कैसे करे से कुछ सवाल और जवाब (FAQ)

छत्तीसगढ़ में FIR ऑनलाइन दर्ज करने के लिए ऑफिसियल बेवसाईट क्या है?

छत्तीसगढ़ में FIR ऑनलाइन दर्ज करने के लिए ऑफिसियल बेवसाईट https://cgpolice.gov.in/ है.

छत्तीसगढ़ पुलिस FIR स्टेटस चेक कैसे करें?

सबसे पहले आपको छत्तीसगढ़ पुलिस के ऑफिसियल बेवसाईट पर जाना होगा उसके बाद Citizen Service पर क्लिक करे उसके बाद View FIR पर क्लिक करना है . उसके बाद डिस्टिक और पुलिस स्टेशन सलेक्ट करके निचे एक Search का आप्शन दिया होगा उस पर क्लिक कर देना है . क्लिक करते ही निचे जितना भी उस स्टेशन में FIR दर्ज किये होंगे उसका स्टेटस निचे दिखने को मिलगा .

छत्तीसगढ़ Police FIR Register Online कैसे करें?

अगर आप छत्तीसगढ़ राज्य से और आप ऑनलाइन FIR दर्ज करना चाहते है तो हमने इस आर्टिकल में उपर स्टेप बाई स्टेप बताया जिससे आप घर बैठे ही अपने मोबाईल या कंप्यूटर से ऑनलाइन FIR दर्ज कर सकते है.

छत्तीसगढ़ में Police FIR Register ऑनलाइन कब कर सकते है?

छत्तीसगढ़ में Police FIR Register ऑनलाइन तब ही कर सकते है. जब की आपका कोई सा भी समान या आपसे जुडी कोई भी चीज चोरी हो जाती है.

निचे कमेन्ट बॉक्स में अपना सवाल जरुर पूछिए

आशा करती हु यह आर्टिकल Chhattisgarh Police FIR Register Online आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जो भी डाउट होंगे छत्तीसगढ़ में FIR ऑनलाइन दर्ज कैसे करें? को लेकर सभी क्लियर हो गए होंगे .

जैसे : Chhattisgarh Police FIR Register Online ,छत्तीसगढ़ में FIR ऑनलाइन दर्ज कैसे करें? ,cG Police FIR Register Online,Online Fir Chhattisgarh Police,Online Complant Chhattisgarh,View Fir Online Chhattisgarh,Online Fir Registration In Chhattisgarh,

यदि फिर भी आपका सवाल या सुझाव होगा Chhattisgarh Police FIR Register Online, से सम्बंधित आप निचे कमेन्ट कॉक्स में कॉमेंट कर सकते हैं मैं उसका रिप्लाई जल्द से जल्द करूँगी |

Leave a Comment